Bollywood Singer KK Family Member में कौन कौन, Wife और Children क्या करते है | Boldsky

2022-06-01 14

Bollywood singer Krishnakumar Kunnath , popularly known as KK, demise on Tuesday at the age of 53. KK performed in Kolkata on May 31, only after that he passed away. It is being told that after the concert, his condition deteriorated and he was admitted to the hospital, but the doctors declared him no more. According to the first information, it is being told that he had a sudden heart attack. However, the cause of his demise has not been confirmed. Watch Video and Know Bollywood Singer KK Family Member Details In Hindi.

केके के नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (krishnakumar kunnath) का मंगलवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. केके ने 31 मई को कोलकाता में परफॉर्मेंश किया था इसके बाद ही उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, कॉन्सर्ट के बाद उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पहली जानकारी के मुताबिक, उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया था ऐसा बताया जा रहा है. हालांकि, उनके मौत के कारण की पुष्टि नहीं हुई है.केके एक मशहूर गायक थे, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए. केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 को दिल्ली में रहने वाले एक मलयाली परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता सी एस मेनन और कुनाथ कनकवल्ली थे. गायक ने कई वर्षों तक डेटिंग करने के बाद 1991 में अपने बचपन की प्रेमिका ज्योति कृष्णा से शादी की. उनका एक बेटा नकुल कृष्ण और एक बेटी तमारा है.

#BollywoodSingerKKFamilyMembers

Videos similaires